डी बी एस न्यूज़,नौतनवा: आज दिनांक 14 दिसम्बर को ग्राम सभा शेषफरेंदा में ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत पंचायत भवन शेषफरेंदा में वार्षिक कार्य योजना बनाने के लिए खुली बैठक का आयोजन किया गया ।
कार्य योजना बनाने की वार्षिक बैठक में DRG facilator श्री चंद बरनवाल ने सबसे पहले उपस्थित ग्रामीणो को बताया की इस बैठक की केन्द्र बिंदु इस ग्राम सभा की जनता है GPDP योजना के अंतर्गत यह बैठक इसी उद्देश्य से आयोजित हुई है की अब जो भी पैसा आपके ग्रामसभा मे खर्च होना है उस पैसे की कार्ययोजना का निर्धारण ग्रामीणों की सर्वसम्मति से ही तय होना है उन्होने यह भी बताया की बैठक में कम से कम ग्राम सभा की 10 प्रतिशत जनता की उपस्थिति अनिवार्य है।
बैठक में उपस्थित लोगों को उनकी मूलभूत समस्यायें जैसे बिद्यालय, सड़क, पशु बीमा सहित जनहित के मुद्दे पर उन्हें जागरूक किया और बिना पैसे के बिकाश की प्रक्रिया के तौर तरीकों को भी बताए साथ ही ग्राम को मॉडल ग्राम सभा बनाने के लिये लोगो को प्रेरित किया।
12 दिसम्बर को होनी थी,कार्ययोजना की बैठक
कार्ययोजना की बैठक की ब्लॉक से जारी सूची में बैठक की कार्य दिवस 12 दिसम्बर को तय की गई थी लेकिन जब सेक्रेटरी प्रिंगला चौधरी, DRG facilator श्री चंद बरनवाल, ब्लॉक से छोटेलाल प्रजापति पंचायत भवन पहुंचे तो वहाँ महज 10 से 12 लोग मौजूद थे लोग कारण बताए की ग्राम प्रधान ने महज कुछ लोगों को ही सूचना दी ग्रामीणों को बैठक की जानकारी ही नही है।
उक्त बैठक मे ब्लॉक सेक्रेटरी प्रिंगला चौधरी DRG Facilator श्री चंद बरनवाल, छोटेलाल प्रजापति सहित सौ से अधिक ग्रामीण उपस्थित रहे।