डीबीएस न्यूज, नौतनवां: आज शुक्रवार को नौतनवां के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रो का जनपदीय अधिकारियों के साथ केंद्रीय टीम ने निरीक्षण व क्षति का आंकलन किया।
उल्लेखनीय है कि बाढ़ मेमोरेंडम 2020 के संदर्भ में क्षति का आंकलन करने पहुंची केंद्रीय टीम के निर्देश पर बाढ़ मेमोरेंडम 2020 को रिवाइज कर भेजने की तैयारी है।
बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय सत्यापन के लिए 5 नवम्बर से 7 नवंबर तक नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (एनडीएमए) गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव रमेश कुमार गंटा के नेतृत्व में छः सदस्यीय केंद्रीय टीम महराजगंज आयी है।
यह टीम नौतनवां क्षेत्र के आराजी सबाइन, खलिकगढ़, करीम दादपुर, राजापुर आदि गांवों का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस दौरान अपरजिलाधिकारी कुंजबिहारी अग्रवाल, एसडीएम प्रमोद कुमार, तहसीलदार अशोक कुमार गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारी तारकेश्वर पांडेय सहित राजस्व निरीक्षक, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
इनको भी मिलेगी सरकारी राहत
ऐसे लोगों को भी सरकार की ओर से आर्थिक मदद मिल सकेगी, जो बाढ़ के कारण काम पर नहीं जा पाए और जिनकी आजीविका का साधन बंद हो गया था। प्रभावित तहसीलों में ऐसे लोगों की सूची तैयार करायी गयी थी। प्रभावित परिवार के हर वयस्क सदस्य को 60 रुपये व अवयस्क को 45 रुपये प्रतिदिन का भुगतान होगा। रिवाइज मेमोरेंडम में उन लोगों के नुकसान की भरपाई करने का प्रस्ताव भी शामिल किया जाएगा, जिनकी जमीन नदी की बदलती धारा के कारण विलीन हो गई है।
केंद्र को भेजी गई थी रिपोर्ट
हर साल बाढ़ के बाद उससे हुई क्षति का आकलन किया जाता है और एक बाढ़ मेमोरेंडम बनाकर मदद के लिए सरकार को भेजा जाता है। आमतौर पर उसमें फसल को हुए नुकसान, सरकारी विद्यालयों को हुई क्षति, आंगनबाड़ी केंद्रों व पंचायत भवनों को हुए नुकसान का ही आकलन किया जाता है। इस बार भी आकलन कर प्रशासन की ओर से रिपोर्ट शासन को भेज दी गई थी। वहां से केंद्र को अनुमोदन के लिए भी रिपोर्ट भेजी गई थी।