सन्तोष कुमार की रिपोर्ट…..
डीबीएस न्यूज़, बृजमनगंज: जनपद महराजगंज में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में आज दिनांक-10.12.2020 को थाना बृजमनगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-267/20, धारा-302,201भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्तगण सबीना खातून उम्र 24 वर्ष पुत्री स्व0 हसबुद्दीन नि0 नयनसर टोला भरतपुर थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज तथा अभियुक्त 2.राजेन्द्र चौधरी उर्फ मेघु उम्र 42 वर्ष पुत्र स्व0 विश्वनाथ चौधरी नि0 नयनसर टोला भरतपुर थाना बृजमनगंज को दिनाँक-10-12-2020 को बनगढिया चौराहे से समय सुबह करीब 07.45 बजे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
बता दे कि दिनांक 1 दिसम्बर को बनगढिया पेट्रोल पम्प के पास पौहनाला से एक शव मिला था जिसकी शिनाख्त हसबुद्दीन पुत्र हुसैन अली नि0 नयनसर टोला भरतपुर थाना बृजमनगंज के रुप मे हुई थी। मृतक की बेटी सबीना के तहरीर पर थाना स्थानीय पर दिनांक- 04 दिसम्बर को मु0अ0सं0-267/20, धारा-302,201 भा0द0वि0* का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। दौरान विवेचना सुरागरसी पतारसी व विवेचना के क्रम में पाया गया की हसबुद्दीन की सात बेटियों मे सबसे बड़ी बेटी सबीना खातून जिसका प्रेम प्रसंग उसी गाँव के निवासी राजेन्द्र चौघरी से काफी दिनो से चल रहा था। मृतक हसबुद्दीन द्वारा अपनी जमीन पुर्व मे औने पौने दामों मे बेच चुका था तथा बची हुयी डेढ एकड आम के बाग को भी औने पौने दाम पर बेचना चाहता था । जो मृतक की बडी बेटी सबीना खातून नागवार लगता था। आये दिन मृतक हसबुद्दीन व बड़ी बेटी सबीना खातून में आये दिन बाद विवाद व लडाई झगडा होता रहता था । इसी बात से खिन्न होकर कि मेरे पिता (मृतक हसबुद्दीन) शेष बची जमीन को न बेचने पाये । सबीना उपरोक्त अपने प्रेमी राजेन्द्र चौधरी के साथ मिलकर दिनांक 25.नवम्बर को रात्रि में सुनियोजित योजना के तहत मृतक हस्बुद्दीन को उसी के कमरे में सोता हुआ पाकर तकिया से मुंह व गला दबाकर हत्या कर दिये तथा मृतक के शव को चौकी (तखत) के नीचे छुपा दिये तथा दुसरे दिन दिनांक 26.नवम्बर को रात्रि में चोरी चुपके सिवान के रास्ते शव को राजेन्द्र अपने कन्धे पर लादकर सबीना की मदद से बनगढिया पेट्रोल पंप के बगल पौहनाले में फेक दिया* तथा सुनियोजित तरिके से दिनांक 28 नवम्बर को थाना बृजमनगंज में सबीना ने गुमशुदगी भी दर्ज करायी थी विवेचना के क्रम में तमाम साक्ष्य संकलन तथा पुष्ट साक्ष्य मिलने पर अभियुक्ता सबीना खातून व अभियुक्त राजेन्द्र की जुर्म में संलिप्तता पायी जाने पर दिनांक 10.12.2020 को बनगढिया चौराहे पर निम्न पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी की गयी। पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया है। आला कत्ल व एक अदद तकिया को सील कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष संजय दूबे, हे0का0 प्रेंमशंकर दुबे, का0 शिवेन्द शाही, का0 सुशील उपाध्याय, म0आ0 अनुराधा शुक्ला मौजूद रहे।