सन्तोष कुमार की रिपोर्ट….
डीबीएस न्यूज़, बृजमनगंज: जनपद महराजगंज के पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराध के रोकथाम तथा अपरपुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व एवं क्षेत्राधिकारी फरेन्दा के कुशल प्रवेक्षण एवं दिशा निर्देशन मे चल रहे शराब निष्कर्षण/विक्रय अभियान के तहत थानाध्यक्ष के द्वारा क्षेत्र परगापुर ताल पर अवैध कच्ची शराब के सम्बन्ध मे आज दिनांक 09.10.2020 को दबिश दिया गया।
बता दे कि मिली जानकारी के अनुसार परगापुर ताल के पास से 200 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने का उपकरण (भठ्ठी) व तीन अदद नाव बरामद हुई तथा वहीं मौके से चुल्हाई लोध पुत्र लखपत उम्र 35 वर्ष नि0 हथिगढवा टोला लोधपुर थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज, हनुमान पुत्र पन्नालाल उम्र 30 वर्ष नि0 पुरन्दरपुर टोला परगापुर थाना बृजमनगंज जनपद महराजंज व राधेश्याम पुत्र रामनरेश उम्र 24 वर्ष नि0 पुरन्दरपुर टोला केवटलिया थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया तथा मु0अ0सं0 229/2020 धारा 60(1) 60(2)क 63,72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही कर मा० न्यायलय को सुपुर्द कर दिया गया।