सन्तोष कुमार की रिपोर्ट…..
डीबीएस न्यूज़, बृजमनगंज: महाराजगंज जिले के बृजमनगंज मण्डल के समस्त भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक भाजपा के बृजमनगंज पार्टी कार्यालय पर शुक्रवार को हुयी। बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष परदेशी रविदास और फरेन्दा के विधायक बजरंग बहादुर सिंह मौजूद रहे।
बैठक की शुरूआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के सामने दीप जलाकर और पुष्प अर्पित कर की गयी।बैठक को जिलाध्यक्ष परदेसी रविदास और विधायक फरेन्दा बजरंग बहादुर सिंह ने संबोधित किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए विधायक फरेन्दा ने कहा कि इस समय मतदाता पुनर्निरीक्षण का कार्य चल रहा है जिसको देखते हुए भाजपा के सभी बूथ और सेक्टर प्रमुख अपने बूथों पर 18 वर्ष की उम्र पार कर चुके सभी युवाओं का नाम मतदाता सूची से जोड़ने के लिए फार्म भरवाये ताकि किसी भी युवा का नाम मतदाता सूची से छूटने न पाये। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया बैठक की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष चन्दू सिंह ने किया और संचालन पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेन्द्र यादव ने किया।इस दौरान बैठक में किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विवेका पाण्डेय, मण्डल प्रभारी गणेश जायसवाल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि हरिश्चंद्र सोनकर, बबलू सिंह, दिलीप गुप्ता, अमित पासवान, बबलू चौरसिया, राकेश जायसवाल, आशीष जायसवाल, कन्हैया चौहान, राजू सिंह, अनिरुद्ध तिवारी, राजू जायसवाल, जे पी गौड़, क्रान्तिमणि, रवि यादव, नोहर सिंह, नारद लोधी, सोनू गुप्ता, उदयराज यादव, श्रीराम गुप्ता, चंद्रशेखर यादव सहित सभी बूथ प्रमुख, सेक्टर प्रमुख, मण्डल पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।