डीबीएस न्यूज, महराजगंज: आज दिनांक 24/10/ 2020 को शासन के निर्देशनुसार “महिला कल्याण विभाग” महिला शक्ति केंद्र से जिला समन्वयक संजा देवी व चाइल्डलाइन सब सेंटर महराजगंज से समन्वयक श्याम सिंह द्वारा “मिशन शक्ति अभियान” के अंतर्गत ग्राम सभा सवना एवं नगरीय क्षेत्र जयप्रकाश नगर वार्ड नंबर 7 में महिला व किशिरियों एवं बच्चों के सुरक्षा पर जन जागरूकता कार्यक्रम किया गया। जिसमें महिला प्रशिक्षण सेवा संस्थान से स्वयं सहायता समूह की महिलाएं,आशा कार्यकर्ती,व डूडा विभाग से समूह की अध्यक्ष अनिता तथा सृष्टि सेवा संस्थान से वालेंटियर कुमारी नीता उपस्थित रहीं।
समन्वयक श्याम सिंह द्वारा चाइल्ड लाइन टोल फ्री नंबर 1098, महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, आशा ज्योति केंद्र हेल्पलाइन नंबर 181, पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112,आरपीएफ हेल्पलाइन नंबर 182, एसएसबी हेल्पलाइन नंबर 1903,एंबुलेंस हेल्पलाइन नंबर 108,102,सीएम हेल्पलाइन नंबर 1076 व चाइल्डलाइन 1098 का प्रचार प्रसार किया गया एवं महिला शक्ति केंद्र से जिला समन्वयक संजा देवी द्वारा बाल विवाह,बाल श्रम,बाल ब्यापार, कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंसन,वृद्धा पेंसन, स्पांसरशिप योजना, किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समितिआदि पर जानकारी देते हुए जिला “प्रोबेसन अधिकारी” व “महिला कल्याण अधिकारी” द्वारा दिशा निर्देशित ” मुख्यमंत्री” की सभी कल्याणकारी योजनाओं पर उनके द्वारा दिये गए सुझावों को चर्चा के माध्यम से आमजन तक प्रचारित किया गया। मिशन “शक्ति अभियान” के उद्देश्य पर ज्यादा से ज्यादा फ़ोकस करते हुए महिलाओ व किशोरियों को आत्मसुरक्षा हेतु प्रेरित किया गया साथ ही धार्मिक स्थलों एवं थानों पर चल रहे महिला/बाल हेल्प डेस्क का भी प्रचार-प्रसार करके जानकारी दिया गया व अंत मे सभी का आभार व्यक्त कार्यक्रम का शुभ समापन किया गया।