डी बी एस न्यूज, नौतनवा: मिजिल्स रुबैला टीकाकरण अभियान के तहत आज मंगलवार 12 बजे से पुरैनिहा स्तिथ डी बी एस एकडेमी बिद्यालय में टीकाकरण का आयोजन किया गया।
जिसमे प्रधानाचार्या रोमा बरनवाल ने कहा कि मिजिल्स रूबेला का टीका पूरी तरह सुरक्षित है, लेकिन टीका लगवाने से पहले भोजन जरूर कर लें। अभिभावक बिना किसी भ्रम के बच्चों का टीकाकरण कराएं।
विद्यालय प्रबंध समिति के श्री चन्द बरनवाल ने बताया कि खसरा एक जानलेवा रोग है जो वायरस से फैलता है। खसरा रोग के कारण बच्चों में विकलाँगता हो सकती है या उसकी असमय मृत्यु हो सकती है। प्रतिवर्ष भारत में 49200 बच्चों की मृत्यु खसरे से हो जाती है। यह भी बताया कि रूबेला भी एक वायरस से फैलने वाला संक्रामक रोग है जिसमें बुखार, मिचली, आखो में लालपन के लक्षण दिखाई पड़ते है जोड़ों में दर्द हो सकता है इसके अतिरिक्त गर्भवास्था के आरम्भ में रूबेला वायरस से संक्रमित हो गयी महिला में जन्मजात रूबेला स्त्रिडोम हो सकता है जो उसके गर्भ में पलने वाले भू्रण एंव नवजात शिशु के लिए बेहद गम्भीर हो सकता है। एम आर का टीका इन दोनो बीमारियों से बच्चों को बचाता है यह जनहित में अति लाभकारी है।
टीकाकरण के दौरान स्वास्थ बिभाग के रामदयाल की मनमानी
ब्लाक से आये रामदयाल गौतम व फूलमती ने मनमानी ओर अपने ड्युटी में उदासीनता दिखाई। ओर कहा कि सिर्फ 240 बच्चो का ही टीकाकरण होगा जबकि कुल बच्चो की उपलब्धता 321 रही उन्होंने बताया कि बाकी बच्चो के टीकाकरण की कोई व्यवस्था नही है तब श्री चन्द बरनवाल ने रतनपुर ब्लॉक के BPM से बात किया और उन्हें उक्त स्वास्थ टीम की मनमानी से अवगत कराया तब उन्होंने ने बोला आप जाकर ब्लाक से शेष वैक्सिन लेते आइये।ओर तब स्कूल कर्मचारी द्वारा वैक्सिन लाने पर टीकाकरण हुआ।जबकि छूटे बच्चों के नाम मिलान करने हेतु स्कूल टीचर द्वारा लिखे गए anm के रजिस्टर की फ़ोटो खिंचने पर गौतम जी द्वारा रजिस्टर छीन लिया गया कि ये विभाग का रजिस्टर हैं।नही दिया जाएगा।फ़ोटो की आवश्कता बताने पर की हम स्कूल के रजिस्टर से टेली करके पता करके बता देंगे कि कितने बच्चे छूटे हैं।फिर भी रामदयाल गौतम रजिस्टर नही दिए और उटपटांग बोलने लगे शेष बच्चो का टीकाकरण तो राम भरोसे ही लगता है।
कैसे मान लिया जाय कि दस्तक की तरह मिजिल्स रुबैला अभियान में भी नम्बर 1 लाने के लिए ऐसे मनमाने रवैया वाली टीम योगदान दे रही है।
उक्त आयोजन में प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विजय चन्द बरनवाल, एच बी फूलमती देवी, एनम चंद्रावती भारती, आशा पुष्पा देवी, संदीप शर्मा, सावित्री बरनवाल, प्रीति मधेशिया,सलमा खातून, ज्योति जायसवाल, प्रगति सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।