सन्तोष कुमार की रिपोर्ट…..
डीबीएस न्यूज़, महराजगंज: जनपद महराजगंज के ठूठीबारी कोतवाली के शांतिनगर के पगडंडियों के रास्ते प्याज की तस्करी की जा रही है प्याज की तस्करी में पुरूष के साथ साथ महिलाएं व बच्चे भी शामिल है। सरकार द्वारा प्याज के निर्यात पर रोक लगाये जाने के बाद सोनौली बार्डर से दर्जन प्याज से भरे ट्रकों की वापसी की गई। लेकिन बार्डर एरिया पर प्याज तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
बताते चलें कि यूपी के महाराजगंज जिले के ठूठीबारी कोतवाली के शांतिनगर में पगडंडियों, खेतों के रास्ते अब तस्करों द्वारा चंद रुपयों के लालच में देश के अस्मीता के साथ तस्कर खिलवाड़ कर रहे हैं। यहां तस्करों द्वारा स्थानिय लोगों को लालच देकर पुरुषों,महिलाओं और बच्चों द्वारा 10 से 25 किलो प्याज की बोरियों को कांधे पर लादकर पकडंडियो के रास्ते नेपाल की सीमा में पहुंचा दिया जा रहा है , जहां पर प्याज को भारी मात्रा में स्टाक भी किया जा रहा है। बताते चलें कि प्रतिदिन लगभग तीन से पांच पिकअप प्याज भारत से नेपाल बहुत ही आसानी से भेजा जा रहा है । यहां तस्करों पर प्रशासन विफल नजर आ रहा है।