सन्तोष कुमार की रिपोर्ट…..
डीबीएस न्यूज़, पुरन्दरपुर: जनपद महराजगंज के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ककटही टोला मदरहना गांव के विशाल नामक व्यक्ति की शादी धूमधाम से शादी सम्पन्न हुई हो गयी, लेकिन शादी के अगले दिन से ही दूल्हा और दुल्हन के बीच में विवाद उत्पन्न हो गई, दूल्हे ने दुल्हन को इतनी बेरहमी से पीटा की दुल्हन को नैहर का रास्ता देखना पड़ गया। जबकि जन्म जन्मांतर पवित्र रिश्ते को साथ निभाने का वादा इस कदर टूटा की 24 घंटे के अंदर ही दुल्हन ने अपने मायके वालों को बुलाकर मायके वालों के साथ मायके चली गई, मंगलवार के दिन जब दुल्हन की माँ ने पुरन्दरपुर थाने में तहरीर दिया पुरन्दरपुर पुलिस ने दूल्हा विशाल के साथ पांच अन्य लोंगो के खिलाफ दफा 498A, 323 व 3/4 डीपी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया।
इस संबन्ध में थाना प्रभारी पुरन्दरपुर आशुतोष सिंह ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैl