सन्तोष कुमार की रिपोर्ट….
डीबीएस न्यूज़, महराजगंज: जनपद महराजगंज में अपनी तैनाती के बाद पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने तबादलों की दूसरी बड़ी खेप निकाली है। बता दे कि सदर कोतवाल अखिलेश सिंह को हटा कर उनको क्राइम ब्रांच भेज दिया गया है। कोतवाली में परसामलिक के थानेदार मनीष सिंह यादव को तैनात किया गया है। इसके अलावा परसामलिक, पुरदंरपुर, सोनौली और बरगदवा के थानेदारों का भी तबादला हुआ है। एसपी प्रदीप गुप्ता ने कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पांच थानेदारों व दो चौकी इंचार्जों को बदल दिया है। इस कार्रवाई में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह की कुर्सी छिन गई है। उनको कोतवाल पद से हटाकर एसपी ने क्राइम ब्रांच विवेचना सेल का प्रभारी बना दिया है।
परसा मलिक थाना के प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह अब शहर के नए कोतवाल बनाए गए हैं। धानी पुलिस चौकी प्रभारी कमलेश प्रताप सिंह एसपी का विश्वास जीतने में सफल हुए हैं। उनको नेपाल के सीमावर्ती थाना बरगदवा का थानाध्यक्ष बनाया गया है। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की मशहूर कोतवाली सोनौली में इंस्पेक्टर रैंक का कोतवाल नहीं मिल पाया है। एसओ बरगदवा एसआई धन्नजय सिंह अति महत्वपूर्ण सोनौली कोतवाली के थानेदार बनाए गए हैं।
बता दे कि आज शाम को फेलबदल की सूची ने सभी को चौंका दिया है। पुरंदरपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक शाह मोहम्मद को परसा मलिक थाना का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। उप निरीक्षक आशुतोष सिंह को सोनौली कोतवाली से हटाकर पुरंदरपुर थानाध्यक्ष बनाया गया है। पुलिस लाइन में तैनात एसआई विजय शंकर यादव को श्यामदेउरवा थाना के कतराती पुलिस चौकी का नया प्रभारी बनाया गया है। सिसवा मुंशी से कुछ दिन पहले लाइन हाजिर किए गए एसआई तुलसीराम यादव को थाना पुरंदरपुर में तैनात किया गया गया है। फरेंदा थाना में तैनात एसआई राजेंद्र कुमार सिंह को चौकी प्रभारी धानी बनाया गया है।