डी बी एस न्यूज, महराजगंज: मानदेय बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर गुरुवार को जिले की आशा कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया तथा अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा। ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने लिखा है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी तब तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।
धरने को संबोधित करते हुए आशा कार्यकर्ता एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष जमीरूननिशा ने कहा कि सरकार ने आशा कार्यकर्ताओं के हितों के दृष्टिगत निरंतर कदम उठाने की बात कही है, मगर अभी तक इस दिशा में कोई सार्थक पहल नहीं हो सकी है। बस्ती जिले में मुख्यमंत्री की घोषणा से कुछ विश्वास जगा है, मगर वह मूर्त रूप कब तक लेगा, इस पर कोई स्थिति स्पष्ट नहीं है। उन्होंने आशाओं का न्यूनतम मानदेय 18 हजार रुपये दिए जाने की मांग की। इस दौरान ज्ञानती देवी, रीता तिवारी, सुनीता गुप्ता, विमला देवी, सरस्वती देवी, कालींदी देवी, साधना मिश्रा, साधना तिवारी, पूनम देवी, जयराम भारती, रामसवारे यादव, प्रमोद श्रीवास्तव सहित सैकड़ों कार्यकत्री मौजूद रहे।