सन्तोष कुमार की रिपोर्ट….
डीबीएस न्यूज़, महराजगंज: जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज के अंतर्गत नौसागर बंगला चौराहे पे स्थित एक धान क्रय केंद्र है। जिसपर संविदा पे एक युवक तैनात है। इस मनबढ़ युवक पर समाज सेवी अशोक भाई गुप्ता का आरोप है कि धान क्रय केंद्र पे कई किसानों से तौल के नाम पर दो-दो हजार रु0 का घुस लिया है। जिसका विरोध समाजसेवी ने किया। उसके बाद युवक ने क्रय केंद्र को 3 बजे ही बंद करके युवक चला गया और करीब 5 बजे शाम फोन करके भद्दी भद्दी गालियां देते हुए कहा कि मैं तुम्हे 4 गोली मारूंगा।
बता दे कि ऐसे में अशोक भाई गुप्ता ने अपने मोबाइल में शुभम की सारी बात रिकार्ड कर साथ ही इसका सूचना थानाध्यक्ष बृजमनगंज को दे दिया है। ऐसे में समाज सेवी ने डिप्टी RMO से बात किया तो डिप्टी RMO अखिलेश सिंह का कहना है कि उनके ऊपर कार्यवाही करते हुए उसे हटा दिया जाएगा।