डी बी एस न्यूज,महराजगंज: शिक्षा व संस्कार के बिना जीवन अधूरा है। शिक्षित हो संस्कार न हो तो व्यक्ति का निर्माण अधूरा है। उक्त बातें किसान आदर्श इंटर कालेज बेलवा के वार्षिक समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि सांसद पंकज चौधरी ने कही। बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की पत्रिका किसान कुंज का विमोचन किया गया। प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद ने आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ज्योतिष मणि त्रिपाठी, एनबी पाल, पं अवधेश चौबे,जनार्दन प्रसाद गुप्त, सुरेंद्र कुमार मल्ल, सोमनाथ चौरसिया,मनोज कुमार शर्मा, पंकज तिवारी, अनिल सिंह, शशिकला सिंह, आलोक शर्मा, राकेश दुबे आदि उपस्थित रहे।