सन्तोष कुमार की रिपोर्ट….
डीबीएस न्यूज़, महराजगंज: जनपद महाराजगज के चौक केवलापुर नहर पर सिल्ट सफाई कार्य का सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने विधिवत रूप से पूजन कर फीता काटकर उद्घाटन किया। बता दे कि 7 किमी लंबी नहर के सिल्ट सफाई कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए सदर विधायक ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजना से लोगो के जीवन स्तर में तेजी से सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार विकास के साथ साथ गाव गरीब के जीवन स्तर को उठाने के लिए प्रयास कर रही है। गरीबो के घरों तक रोशनी जगमगाने के लिए गाव गाव विद्युत पोल, तार व मुफ्त विद्युत कनेक्शन दिया। गरीबो के घरों में इज़्ज़त घर बनने लगा, उज्ज्वला गैस योजना के माध्यम से गरीबो के घरों की महिलाओं को जहरीले धुंए से निजात दिलाने का कार्य हुआ। किसानों के खातों में 6000 कई धनराशि किसान सम्मान निधि के माध्यम से मिलने लगा। हर खेत को पानी देने की भी योजना पर तेजी से कार्य हो रहा है।
पिछले कुछ वर्षों में नहरों में सिल्ट सफाई के नाम पर केवल लूट की गई जिसके कारण नहरों में पानी कम सिल्ट ज्यादा है। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष यंत्री मधेशिया, अधिशासी अभियंता संजय कुमार , वीरेंद्र लोहिया व सिंचाई विभाग के अवर अभियंता आदि लोग मौजूद रहे।