सन्तोष कुमार की रिपोर्ट…..
डीबीएस न्यूज़, पुरन्दरपुर: जनपद महराजगंज में लक्ष्मीपुर के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र लक्ष्मीपुर एकमा टोला पड़रहवां में मंगलवार को देर रात्रि में किसी गली के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई घटना की सूचना पर लक्ष्मीपुर पुलिस चौकी के कांस्टेबल दुर्गेश यादव व मनीष यादव मौके पर पहुंच गए मामला शान्त कराने का प्रयास करने लगे, जबकि दोनो पक्षों के लोग उग्र हो गए और जमकर ईट पत्थर चलने लगे जहा उसी दौरान चल रहे ईट-पत्थर से दोनो पुलिस कर्मी को चोटिल हो गए मंगलवार को रात्रि उक्त दोनो पक्षो की महिलाए गली को लेकर वाद विवाद कर ही रही थी मामला धीरे-धीरे बढता गया। कुछ ही देर बाद दोनो तरफ के पुरूष वर्ग आमने-सामने आ गए। ईट पत्थर फेकना शुरू कर दिया।
बता दे कि बचाव करने गए पुलिसकर्मी मनीष यादव व दुर्गेश यादव भी ईट पत्थर से घायल हो गए। जिसमें दोनों तरफ से तीन तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने सर्व प्रथम घायलो को लक्ष्मीपुर सीएचसी पर इलाज हेतु भर्ती कराया। घायलों में निजामुद्दीन उर्फ फजीहत, कुरैश,अनीस, मुहम्मद रईस सहित आधा दर्जन लोग घायल है।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि अभी तहरीर नही मिली है, जांचकर विधिक कार्यवाही की जायेगी।