सन्तोष कुमार की रिपोर्ट….
डीबीएस न्यूज़, महराजगंज: जनपद महराजगंज में आज आई जाँच रिपोर्ट में 38 कोरोना मरीज पाए गए। महराजगंज, बृजमनगंज, निचलौल, फरेन्दा व नौतनवा में लगातार कोरोना का कहर बरकरार है। बृजमनगंज में 3 व नौतनवा में 12 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। कोरोना के केस में दिनप्रतिदिन बढ़ोतरी होती जा रही है। नही थम रहा है कोरोना का कहर जनपद में कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों का कुल आँकड़ा 5295 पहुँचा। जिले में पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों में से अदर 1, बृजमनगंज 3, महराजगंज 2, महराजगंज शहरी 1, नौतनवा 12, फरेन्दा 3, धानी 5, घुघली 1, लक्ष्मीपुर 5, परतावल 1 एवं निचलौल 4 पॉजिटिव पाए गए हैं। नौतनवा में पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों में से नौतनवा के सोनौली में 11 व पिपरवास में 1 पॉजिटिव पाए गए है। बृजमनगंज के दुर्गा मंदिर में 2 व लालपुर में 1 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
जिलाधिकारी डा.उज्ज्वल कुमार ने बताया कि जनपद में अब तक 166621 व्यक्तियों का सैम्पलिंग किया गया, जिसमें 38 कोरोना मरीज और पाए गये हैं। जनपद में इस प्रकार अब कोरोना के मरीजो की सख्या 5295 हो गयी है ,तथा सक्रिय मामले व स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वाले ब्यक्तियो की कुल संख्या 1097 है। होम आईसोलेशन में 192 मरीज है, जिले में कोरोना के कुल एक्टिव के की संख्या 270 है, तथा अब तक 85 संक्रमित मरीजो का उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी है।