सन्तोष कुमार की रिपोर्ट…..
डीबीएस न्यूज़, महराजगंज: जनपद महराजगंज के जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार के निर्देशन में सदर ब्लॉक के अन्तर्गत ग्राम सभा पनेवा पनेई के किसान बरकल्ला पुत्र रोशन अली तथा शिव प्रसाद पुत्र भगेलू की धान की खेत का क्रॉप कटिंग कर उत्पादकता की जानकारी ली गयी। क्रॉप कटिंग में बरकल्ला की खेत की धान एक डिस्मील में 16.500 किग्रा0 तथा शिवप्रसाद की खेत से 12.70 किग्रा0 का उत्पादन मिला। इस प्रकार उत्पादन अनुपातानुसार कम हुआ है। क्रॉप कटिंग उत्पादकता की जाच के समय ज्वाइन्ट मजिस्टेट साई तेजा सिलम,सदर तहसीलदार मो0यसीम तथा किसान सहित ग्राम प्रधान व बीमा कम्पनियों के अधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।