सन्तोष कुमार की रिपोर्ट….
डीबीएस न्यूज़, बृजमनगंज: जनपद महराजगंज के बृजमनगंज थाने पर आगामी त्योहारों को मद्देनजर देखते हुए पीस कमेटी की बैठक की गई। बता दे कि सीओ फरेन्दा के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए सीओ फरेंदा अशोक कुमार मिश्र ने कहा कि दीपावली, छठपूजा, भैय्या दूज पर्व नजदीक है, जिसे नियम पूर्वक शालीनता से मनाए। लक्ष्मीपूजा में बिना अनुमति मूर्ति स्थापित न करें और मूर्ति की ऊंचाई 4 फिट से ऊंची न हो। डीजे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। नियम तोड़ने वाले पर कार्यवाही तय है। पांडाल में कोविड 19 के तहद सेनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग, तथा जारी गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य रहेगा।
बृजमनगंज के थानाध्यक्ष संजय दुबे ने कहा कि आबादी के बीच मे पटाखे की दुकान लगाई गई तो उन पर कार्रवाई की जाएगी तथा पटाखे की दुकान लगाने के लिए अस्थाई लाइसेंस लेना अनिवार्य रहेगा। इस दौरान उपनिरीक्षक उमाकान्त सरोज, सुधाकर मिश्रा, इंद्रजीत यादव, कांस्टेबल आदित्य यादव, शिवेन्द्र शाही, प्रधान प्रतिनिधि मदनगोपाल यादव, गणेश जायसवाल, दिनेश कुमार, दिलीप गुप्ता, चंदू सिंह, प्रदीप सिंह, सहित कई लोग उपस्थित रहे।