सन्तोष कुमार की रिपोर्ट…..
डीबीएस न्यूज़, बृजमनगंज: जनपद महाराजगंज के बृजमनगंज में ब्लॉक मोड़ पर ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आ जाने से मोटरसाइकिल के बीच जबरदस्त टक्कर होने से दो युवक बाइक सवार घायल हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है, वही दूसरे युवक को मामूली चोट लगी हुई है। घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बृजमनगंज से महाराजगंज किया रेफर।
बताया जा रहा है कि आज दिन रविवार सुबह को बृजमनगंज कस्बा निवासी सतीश यादव व बलराम गुप्ता अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे। की अचानक धानी रोड क्रास कर के जैसे ही ब्लॉक मोड़ पर पहुंचे ही थे कि ब्लॉक की तरफ से आ रही ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ गए। सतीश यादव की इलाज के बाद हालत गम्भीर देखते हुए महाराजगंज जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।