सन्तोष कुमार की रिपोर्ट….
डीबीएस न्यूज़, महराजगंज: जनपद महराजगंज के जंगल गुलरिहा के सैनिक क्रिकेट ग्राउंड में क्रिकेट का आयोजन 9 दिसम्बर को रखा गया है। बता दे कि क्रिकेट का शुभारंभ पीताम्बर चौहान ग्राम प्रधान जंगल गुलरिहा व वहां के अन्य सहयोगी द्वारा 09-12-2020 दिन बुद्धवार प्रातः 09:00 बजे किया जाएगा।जिसकी इंट्री कराने की अंतिम तिथि 08-12-2020 होगी प्रत्येक मैच 12 ओवर खेला जाना और इंट्री फीस 5001 रुपए तय हुआ है। प्रथम पुरस्कार 35000, द्वितीय पुरस्कार 16000 एवं मैन ऑफ द सीरीज रियल मी सी 2 मोबाइल फ़ोन दिया जाएगा। आप प्रत्येक सम्मानित क्षेत्रवसीय व समसस्त जनप्रतिनिधि आदरणीय आगमन अनिवार्य आप सभी का हम सहयोगी व क्रिकेट प्रेमी सहृदय स्वागत व अभिनंदन हेतु प्रतीक्षारत है।
बताते चले कि दूर से आये हुए लोगो का रात्रि विश्राम एवं भोजन की पूर्ण व्यवस्था निःशुल्क की गई है। आप सभी क्रिकेट प्रेमी को इंट्री कराने के लिए इस मोबाइल नं. पर सम्पर्क कर सकते है-
1- राकेश चौहान 8808091457
2- सिकन्दर वर्मा 8287751812