सन्तोष कुमार की रिपोर्ट…..
डीबीएस न्यूज़, बृजमनगंज: जनपद महराजगंज के बृजमनगंज के डोमिनगढ़ बरगदहियां रेलवे फाटक चालीस सी के पास अण्डरपास में बुधवार को हुई तेज बारिश से पानी भरने से वाहनों का आवागमन बंद हो गया है। साथ ही पैदल साइकिल सब का आवागमन बंद हो गया। इससे इस मार्ग से जुड़े ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है। बृजमनगंज के लेदवां के पास बने हुए अंदरपास से ग्रामीणों को बहुत ही असुविधा हो रही है। जब से यह अंडर पास बना है अगर थोड़ी बारिश भी होती है तो भी गांठ भर पानी हमेशा भरा रहता है। इधर बीते दो दिनों में हुई तेज बारिश से अंडरपास के बीच में लगभग 4 फ़ीट पानी भर गया है । पानी भरने के कारण लगभग दर्जन भर गांव के लोगो का आवागमन बाधित हो गया है।
एक वर्ष पूर्व रेलवे ने अण्डरपास का निर्माण कराकर रेलवे फाटक को बंद कर दिया है। अण्डरपास में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से बारिश का पानी भर गया है। ऐसे में टिहुलवां , बडीहारी , डोमिनगढ़, दुधरवां, गुलजरजोत, लोहरपुरवां, विन्देसरपुर, सीतारामपुर, सहित दर्जनों गांवों के ग्रामीणों का आवागमन बंद हो गया है।
आपातकालीन स्थिति में मरीजों प्रसूताओं को बृजमनगंज चिकित्सालय ले जाने में परेशानी हो रही है। इस स्थिति में ग्रामीणों को वैकल्पिक मार्गों से होकर निकलना पड़ रहा है। प्रधान प्रतिनिधि गणेश जायसवाल और ग्राम प्रधान दिनेश कुमार ने बताया कि रेलवे प्रशासन से कई बार शिकायत किया गया लेकिन कोई असर नही हुआ। इससे पहले जब भी पानी भरा है हम लोग चार बार पम्पिंगसेट लगवाकर पानी निकलवा चुके है।