सन्तोष कुमार की रिपोर्ट…..
डीबीएस न्यूज़, महराजगंज: जनपद महराजगंज में आगामी त्यौहारों को देखते हुए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा पुलिस लाइन में नवरात्रि, दुर्गापूजा, दशहरा,बारावफात को लेकर जिले के समस्त अधीकारी/कर्मचारीगण व जनपद के सम्भ्रान्त व्यक्तियों,धर्मगुरूओं के साथ पीस कमेटी की मीटिंग कर कोरोना गाइडलाइन के संबन्ध में आवश्यक आदेश निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि त्योहार के दौरान जगह-जगह प्रतिमा स्थापना, धार्मिक पूजा, मेला, प्रदर्शनी,जागरण,सांस्कृतिक कार्यक्रम, विर्सजन जैसी गतिविधियां संचालित होगें, जिनमें क्षेत्र विशेष में जनसमूह के जुटने की सम्भावना रहती है। ऐसे में त्योहारों के दौरान कोविड-19 महामारी के प्रसार पर नियंत्रण हेतु शासन द्वारा गाइडलाइन जारी कर दी गयी है। कार्यक्रम स्थल पर सैनिटाईजर्स, थर्मल स्कैनिंग उपकरणों की पर्याप्त आपूर्ति तथा फर्श पर शारीरिक दूरी हेतु वृत्त (गोला) चिन्हांकन सुनिश्चित किया जाये। प्रवेश द्वारा पर ही हैण्ड सेनेटाइजेशन तथा थर्मल स्क्रीनिंग आवश्यक होगा। दर्शकों एवं आगन्तुकों के प्रवेश एवं निकास के अलग-अलग एवं यथासम्भव एक से अधिक रास्ते सुनिश्चित किये जायेगें। साथ ही साथ निर्देशित किया गया कि सामूहिक खान-पान/लंगर/अन्य दान आदि कार्यक्रमों में भोजन बनाने, वितरण एवं अवशेष वस्तुओं के डिस्पोजल आदि में शारीरिक दूरी के नियमों तथा स्वच्छता एवं हाईजीन का पालन सुनिश्चित किया जायेगा। कार्यक्रम स्थल विशेषकर बारबार प्रयोग में आने वाले स्थलों जैसे दरवाजे के हैण्डिल, लिफट के बटन, लाइन लगने वाले वैरिकेट, सीट, बेंच, आदि की नियमित रूप से सफाई की जाये।
मीटिंग मे उपस्थित सम्भ्रान्त व्यक्तियों, धर्मगुरूओं से मिलजुलकर शान्ति व सौहार्दपूर्वक मनाने, अफवाहों व झूठी खबरों पर ध्यान न देने कि अपील कि गई। तथा बताया गया कि किसी भी प्रकार की अराजकता फैलाने वाले या झुठी अफवाह फैलाने वालों की सुचना तत्काल पुलिस को दे।