सन्तोष कुमार की रिपोर्ट……
डीबीएस न्यूज़, कोल्हुई: जनपद महराजगंज के अपराध एंव अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 06-12-2020 को थाना कोल्हुई पर ट्रैक्टर, ट्राली चोरी होने के संबंध में मु0अ0सं0 281/20 धारा 379,411 विरुद्ध अज्ञात दर्ज किया गया था।
पुलिस अधीक्षक द्वारा ट्रैक्टर, ट्राली की बरामदगी चोरों की गिरफ्तारी हेतु कड़े निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में थानाध्यक्ष कोल्हुई श्री राम सहाय चौहान मय हमराही कर्मचारीगण के साथ दौरान देखभाल क्षेत्र पेंडिंग विवेचना, तलाश वांछित/वारंटी के क्षेत्र में मौजूद थे कि जरिये मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि ट्रैक्टर-ट्राली को चोरी करने वाला चोर लोटन की तरफ से आ रहा है, मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर हमराही कर्मचारी गणों को मकसद बताकर आने वाले व्यक्ति का इंतजार सिद्धार्थ नगर-महराजगंज बॉर्डर जिगिनिहा बैरियर पर करने लगे कि कुछ देर बाद एक व्यक्ति बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल से व उसके साथ एक आयशर ट्रैक्टर आता दिखायी दिया। मुखबीर द्वारा इशारा करके बताया गया कि यह वही व्यक्ति है जो ट्रैक्टर-ट्राली की चोरी करता है। नजदीक आने पर मोटरसाइकिल चालक व ट्रैक्टर चालक को रोका गया तो एकबारगी भागने का प्रयास किये किंतु पुलिस बल की सतर्कता से जिगिनिहा बैरियर से ही पकड़ लिया गया। नाम पता पूछा गया तो मोटरसाइकिल चालक अपना नाम राजकुमार यादव उर्फ भोला पुत्र रामनिवास निवासी गढ़भोर थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर जिसके कब्जे जमा तलाशी लेने पर एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ। ट्रैक्टर चालक ने अपना नाम बीरू बारी पुत्र अलगू नि0 गढ़भोर थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर बताया।
बात दे कि मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर का कागजात मांगने पर नहीं दिखा सके और ना ही कहीं से खरीदने की बात बता सके। कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम लोग दिन में बालू बेचने के बहाने गांव में घूमकर रोड के किनारे खड़ी ट्रालियों की रैकी करते हैं और रात में मौका पाकर उसको चुराकर एक जनपद से दूसरे जनपद में ले जाकर अपने परिचित के वहां अपनी ट्राली बता कर खड़ा कर देते हैं और ग्राहक तैयार कर करीब एक लाख रुपए में बेच देते हैं। इस समय हम लोगों के पास चार ट्रैक्टर की ट्रालियां चोरी की है जिसमें से एक ट्राली ग्राम बड़गो थाना कोल्हुई में 2 ट्राली ग्राम सिकरी थाना मोहाना व एक ट्राली नौगढ़ कस्बा जनपद सिद्धार्थनगर में छिपा कर रखे हैं। पुलिस टीम के सहयोग से अभियुक्तों की निशानदेही पर चारों ट्रालियों को उपरोक्त जगहों से बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 282/20 धारा 379,41,411,413 भा0दं0वि0 तथा मु0अ0सं0 283/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए चालान माननीय न्यायालय किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
1- राजकुमार यादव उर्फ भोला पुत्र रामनिवास नि0 गढ़भोर थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर।
2- बीरू बारी पुत्र अलगू नि0 गढ़भोर थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर
बरामदगी की गई समान का विवरण
1- एक अदद आयशर ट्रैक्टर 485 सिल्वर रंग।
2- चार अदद ट्रैक्टर की प्रेशर ट्राली कीमत करीब 08 लाख रुपए।
3- एक अदद मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर नं0 UP 55Q 6640
4- एक अदद तमंचा 12 बोर
5- दो अदद जिंदा कारतूस 12 बोर
गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम का विवरण
1. श्री राम सहाय चौहान थानाध्यक्ष कोल्हुई जनपद महराजगंज
2. हे0का0 गोविंद तिवारी थाना कोल्हुई जनपद महराजगंज
3- हे0का0 चंद्रभूषण तिवारी थाना कोल्हुई जनपद महराजगंज
4- का0 सुनील कुमार यादव
5- का0 गिरिजेश यादव
6- का0 विशाल सिंह
7- का0 विनय कुमार