डी बी एस न्यूज़, महराजगंज: पेंशन बहाल मंच के नेतृत्व में दिन रविवार को जनपद के शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों के हित को देखते हुए पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने को लेकर हजारों की संख्या में शिक्षकों व कर्मचारियों का हुजूम संसद आवास पर एकत्रित होकर धरना दिए व एक दिन की भूख हड़ताल पर बैठे रहे तथा धरने के बाद संसद पंकज चौधरी को ज्ञापन सौंपा था जिसमे संसद ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया था कि उनकी मांगों को सरकार के समक्ष रखेंगे।
इसी क्रम में संसद पंकज चौधरी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को सम्बोधित एक पत्र में अटेवा पेंशन बहाल मंच की आवाज को शासन तक पहुचाने का काम किया तथा अपने पत्रक में श्री चौधरी ने मांग की कि शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों के हित को ध्यान में रखते हुए पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली पर सहानुभूतिपुर्वक बिचार कर इस व्यवस्था को पुनः लागू किया जाना चाहिए।