सन्तोष कुमार की रिपोर्ट….
डीबीएस न्यूज़, महराजगंज: जनपद सिद्धार्थनगर के एंटी रोमियो टीम के द्वारा जिले में जाच कर किया गया कार्यवाही, प्रभारी उ0नि0 कंचन राय, आरक्षी राजन भानु प्रताप ,महिला आरक्षी लक्ष्मी मिश्रा व महिला आरक्षी कुमारी साधना द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर सरोजनी नगर, इंन्द्रानगर, शाश्त्री नगर, सिविल लाइंस, बिश्मिल नगर ,को०दुर्गा मंन्दिर गली, नगर तिराहा व कस्बा महराजगंज के भीड़-भाड़ वाले जगहों पर 74 लोगों को चेक किया गया तथा 04 मनचले व शोहदे किस्म के व्यक्तियों को चेतावनी देकर छोड़ा गया तथा हिदायत दी गई की बिना किसी कारण के बाजारों में चौराहों के आसपास दुबारा घूमते हुए पाए जाने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।