रिपोर्ट – जितेंद्र कुमार जायसवाल
डीबीयस न्यूज़, सिद्धार्थनगर: समाजवादी पार्टी के शोहरतगढ़ विधानसभा प्रभारी उग्रसेन सिंह एवं अन्य समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ के नगर पंचायत बढ़नी मे फैली महामारी डेंगू को लेकर जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर को ज्ञापन देकर मांग किया गया कि नगर पंचायत मे डेंगू वार्ड बने, ब्लड सैंपलिग हो, नगर पंचायत में छोटी से छोटी जगह पर फागिग हो,24घंटे कैंप लगाकर डॉक्टरो की नगर पंचायत मे तैनाती की व्यवस्था हो एवं जिलाधिकारी के माध्यम से सरकार से भी मांग किया गया कि मृतक के परिजनो को सरकार तत्काल दस दस लाख रुपये की सहायता राशि परिजनो को दे एवं कलक्ट्रेट के बाहर मीडिया को संबोधित करते हुए मांग किया गया कि नगरपंचायत बढ़नी में डेंगू से हुई 5 मौतों के जिम्मेदार अधिकारियो के ऊपर प्रशासन कड़ी करवाई करे । वर्तमान समय मे डेंगू से जनपद के सैकड़ों की संख्या में लोग कई जनपदों मे इलाज के लिए भर्ती है इस महामारी के कारण लोग अपने परिवार को डेंगू से बचाने के लिए अपनी संपत्ति बेचने के लिये मजबूर हैं।खासकर स्वास्थ मंत्री जी का गृह जनपद होने के कारण मांग किया गया कि स्वास्थ मंत्री जी एवं शासन प्रशासन इस महामारी पर ध्यान देकर लोगो के जीवन की रक्षा करें नही तो हम समाजवादी लोग आन्दोलन के लिये बाध्य होंगे।