डीबीएस न्यूज, सुनौली: सुनौली क्षेत्र के श्यामकाट गांव में विद्युत पोल में करंट उतरने से राधिका पत्नी राजेश उम्र 38 वर्ष चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गयी। पुलिस और चैयरमैन प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी मौके पर पहुँच कर मृतक के परिवार को ढांढस बंधाया है।
आज सुबह करीब 10 बजे राधिका किसी कार्य से बाहर निकली और दरवाजे के सामने गड़े विद्युत पोल के पास जैसे ही पहुँची उसमे चिपक गयी जब तक लोग कुछ समझ पाते उसकी मौत हो गयी। विद्युत पोल में चिपका देख लोगों ने शोर मचाया और उसे किसी तरह खिंचकर उठाकर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर ले गए जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही गाँव मे कोहराम मच गया। मौके पर पुलिस भी पहुँच गयी और परिजनों के निवेदन पर शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया।
बीते कई दिनों से लगातार बिधुत बिभाग के कारण कई जाने जा रही है बिभाग को चाहिए कि एक अभियान चला कर सभी बिधुत खंभो तथा शार्ट सर्किट की जांच करवा लें ।
श्यामकाट में मृतक को मुआवजा दिलाने के लिए नगर पंचायत प्रतिनिधि ने बिभागी अधिकारियों से वार्तालाप किया और मुवावजे की मांग की है।