डी बी एस न्यूज, लक्ष्मीपुर: लक्ष्मीपुर विकास खंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय एकसड़वा के एक अध्यापक को भद्दी गलियां देता हुआ एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है।
जब क्लिप डी बी एस न्यूज के हाथ लगी तो डी बी एस न्यूज ने इसकी तह की पड़ताल की तो पता चला कि ग्राम प्रधान एकसड़वा के पुत्र ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय के एक अध्यापक अनुराग प्रजापति को गली दे रहा है।
क्लिप में भद्दी गलियों का प्रयोग किया गया है।
फिर जब डी बी एस न्यूज ने अनुराग से बात की तो अनुराग ने बताया कि प्रधान पुत्र ने बिद्यालय एसएमसी के खाते में कंपोजिट ग्रांट के तहत 18500 रूपये आये थे जिसमें से 15000 रूपये ग्रामप्रधान ने पहले ही कार्य कराने को बोलकर ले लिया है पैसे व् कार्य के बारे में पूछने पर बोलते थे कार्य हो जायेगा और अब भद्दी गालियां देने लगे व् जान से मारने की धमकी दे रहे है पीड़ित ने अपने जान माल की बचाव की भी मांग की है।
बिशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन महाराजगंज के जिलाध्यक्ष डॉ गिरीन्द्र नाथ मिश्र ने समस्त शिक्षकों के साथ प्रधान की गिरफ्तारी की मांग की है और बताया कि कल महामंत्री बिष्णु प्रसाद गुप्त व अन्य शिक्षकों के साथ कल सुबह 11 बजे धरना देने जा रहे है।
शिक्षक संघ एसोसिएशन व् पीड़ित ने उक्त घटना की शिकायत बेसिक शिक्षा अधिकारी से भी की व् पुलिस अधीक्षक महाराजगंज से न्याय की गुहार लगायी है व् प्रधान की गिरफ़्तारी की मांग की है।