डीबीएस न्यूज, कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में रविवार की सुबह एक पत्रकार ने अपनी ही रिवाल्वर से गोली मार कर खुदकुशी कर ली। जानकारी होने पर पहुंचे पुलिस विभाग के अफसरों ने मौके का जायजा लिया और रिवाल्वर को कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया। पत्रकार का शव पोस्टमार्टम हाउस भेजकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
पारिवारिक विवाद को लेकर खुदकुशी किये जाने की बात सामने आ रही है। पडरौना कोतवाली के गांव रतनवा निवासी और एक पोर्टल के पत्रकार सुनील तिवारी ने कनपटी पर रिवाल्वर सटा कर गोली मार ली। जब तक गांव के लोग और परिजन दौड़ कर वहां पहुंचे तब तक पत्रकार सुनील की मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस को मौके से रिवाल्वर मिला, जिसे कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में भिजवा दिया। ग्रामीणों में चर्चा है कि पारिवारिक विवाद को लेकर दरवाजे पर बातचीत हो रही थी। इसी दौरान सुनील तिवारी ने कनपटी पर रिवाल्वर लगाकर खुद को गोली मार ली।