डीबीएस न्यूज, नौतनवां: कल सोमवार को किसानों के समर्थन में समाजवादी समर्थकों, नेताओं का प्रदेश व्यापी सड़क पर उतर जगह जगह प्रदर्शन के देख पुलिस प्रशासन ने कमर पर दोनों हाथ रख पूरे मुस्तैदी से सपा नेताओं के आवास पर सुबह ही घेर लिया। सपाई घरों से बाहर नहीं निकल सके।
नौतनवां स्थित कुँवर आवास पर आज सुबह से ही पुलिस का पहरा है, आवास पर पुलिस बल मुस्तैदी के साथ तैनात है।
वही पूर्व विधायक मुन्ना सिंह ने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन पर भी पहरा बैठा दिया गया है। जो उनकी बौखलाहट को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि मेरी स्वास्थ्य ठीक नही है इसलिए जल्द ही किसानों के समर्थन में कार्यक्रम करूँगा। और डंके की चोट पर बता कर करूँगा। कहा कि अन्नदाताओं के से साथ अन्याय समाजवादी क़त्तई बर्दाश्त नहीं करेंगे।