भागने के चक्कर में बच्चे को रौंदा
लोगो के मुताबिक लोटन के तरफ से तेज गति से आरही पिकप ने भागने के चक्कर में साइकिल से स्कूल जा रहे तीन बच्चों को रौंद दिया। इस हादसे में लबदहा निवासी वजीउल्लाह पुत्र अबु हरेरा की दर्दनाक मौत हो गयी है। वहीं फरहान व अब्दुल और ससुराल आये बाइक सवार बबलू शर्मा को गंभीर चोटें आयी हैं। घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में कोहराम मच गया। मृतक छात्र के परिजनों के घर मातम छा गया। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।
इस संबंध में एसओ अजीत सिंह ने बताया कि पिकअप को कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों की तहरीर पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी देखें।
कोल्हुई: 2 बच्चों की दर्दनाक मौत, डीसीएम ने रौंदा, मुकदमा दर्ज
https://youtu.be/fZ0wrbmTPmg