डीबीएस न्यूज, गोरखपुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एनेक्सी सभागार में गोरखनाथ मेले में खिचड़ी मेले को लेकर कोविड-19 कोरोना संक्रमण के नियमों का पालन करते हुए सकुशल संपन्न कराने के लिए जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बैठक में प्रमुख रूप से एडीजी दावा शेरपा, डीआईजी गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर राजेश डी मोदक, जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर कुमार, जीडीए वीसी अनुज कुमार, नगर आयुक्त अंजनी कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ, एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव, एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह, डीएसओ आनंद सिंह, बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह, पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडे सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण बैठक में रहे मौजूद।
रिपोर्ट- चंद्रप्रकाश त्रिपाठी