डीबीएस न्यूज, रतनपुर: जिला क्षय रोग अधिकारी डा. विवेक श्रीवास्तव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर पहुंच कर औचक निरीक्षण किया। डॉ विवेक ने सीएचसी रतनपुर में टीवी खोजी अभियान का हाल जाना।
उन्होंने बताया कि शासन स्तर पर टीबी के मरीजों को चिह्नित करने का टीवी खोजी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जो भी मरीज क्षय रोग से ग्रस्त पाए जा रहे हैं ऐसेे मरीजों को सीएचसी में बुलाकर इलाज से संबंधित सलाह दी जाएगी। क्षय रोग अधिकारी ने अस्पताल की लैब की भी जांच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके बाद उन्होंने वहां उपस्थित चिकित्सा कर्मियों को सक्रिय टीवी खोजी अभियान में अच्छा किये जाने को लेकर सबका उत्साहबर्धन भी किया।
इस दौरान डॉ अशोक कुमार, एलटी जितेंद्र शर्मा, सेराज अहमद, राघवेंद्र मणि त्रिपाठी, संदीप पांडे आदि उपस्थित रहे।