डीबीएस न्यूज, सोनौली: भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सोनौली सीमा के रास्ते 25 ट्रकों पर मेडिकल किट नेपाल भेजा गया।
उल्लेखनीय है कि भारतीय सेनाध्यक्ष के नेपाल दौरे से पहले सोनौली सीमा से नेपाल में 25 वाहनों पर लदा चिकित्सा संबंधी उपकरण भारी मात्रा में भारत सरकार द्वारा नेपाल को भेजा गया है।
ये ट्रक गोरखपुर के कूड़ाघाट से नेपाल सेना को सुपुर्द किये गए। आपको बतादे की नेपाल के अधिकारियों ने मेडिकल समानो को रिसीव करने गोरखपुर आये थे वही भारतीय अधिकारी भी सोनौली तक समानो को छोड़ने आये और बिधिक औपचारिकता पूरी करने के पश्चात मेडिकल समानो को नेपाल सेना को सुपुर्द कर दिया गया।