रवि प्रकाश मिश्रा की रिपोर्ट
डी बी एस न्यूज,खनुवा डेस्क: नौतनवा तहसील क्षेत्र के हर्दी डाली चौराहे पर उधोग व्यापार मंडल समिति हर्दी डाली के नेतृत्व में आज दिन मंगलवार को हॉट बाजार का आयोजन किया गया जिसका उदघाटन भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता समीर त्रिपाठी जी के द्वारा किया गया इस मौके पर आदरणीय समीर त्रिपाठी जी ने कहा कि ये आप लोगो की एकता का परिणाम है जो इस चौराहे पर बाजार लगाने जा रहा है ये संगठन की ताकत होती है जो व्यक्ति को आगे बढ़ने का जज्बा पैदा करता है आप सभी लोगो को बहुत बहुत बधाई हो इसके साथ ही साथ व्यापार मंडल अध्यक्ष ने कहा कि हम सब दुकानदार एक है हमारी एकता जिंदाबाद हम केवल और केवल हर्दी डाली के विकास को लेकर प्रतिबद्ध है डाली चौराहे के विकास में कुछ लोग बाधा उत्पन्न कर रहे थे लेकिन हर्दी डाली की जनता और चौराहे के मकानमालिकों के साथ दुकानदार भाइयो की आपसी सहमति से आज हरदी डाली के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरो में लिखा जायेगा इसमें भारी मात्रा में लोगो की मौजूदगी दर्ज की गई और व्यापार मंडल हर्दी डाली के सभी सदस्यों ने सभी का स्वागत किया और सब लोगो को जलपान ग्रहण कराया गया और व्यापार मंडल जिंदाबाद के नारों के साथ सभा का समापन कराया गया।