नौतनवा ब्लाक में DRG लोगो को पहचाना तक नही जाता जबकि नौतनवा के सक्रिय DRG में श्री चन्द बर्नवाल जिनको ब्लाक द्वारा सेखफरेंदा ओर बेरहिहवा ग्राम पंचायत के वार्षिक कार्ययोजना बैठक के लिए फेसिलेटर के रूप में नियुक्त किया गया था। वे जब बैरिहवा बैठक की तिथि 17/12/2018 को ग्रामपंचायत में गए तो पंचायत सचिव संजय पांडे ओर प्रधान द्वारा बैठक की सूचना ग्राम पंचायत की जनता को दी ही नही गयी थी। जबकि प्रधान सचिव और नेहाल नाम का एक व्यक्ति जो खुद को नेता और विधायक का हितेषी बताता हैं उसने फेसिलेटर को धमकी दी कि जो उखड़ना हैं उखाड़ लेना बैठक सम्पन्न नही की जाएगी और मैं विधायक का आदमी हु। फेसिलेटर को उटपटांग शब्द भी बोला जबकि वहां की उपस्थिति जनता ने उसे बोला आप गलत कर रहे अगर सरकार ऐसी योजना दे रही तो आप उसे दबवा रहे ग्राम की जनता ने यह भी बताया कि आज तक कोई खुली बैठक नही हुई हैं। प्रधान नेहाल के कहने पर सब कुछ करते हैं। ये प्रधान नाम मात्र के हैं जबकि असल में प्रधान नेहाल हैं जो गाड़ी उसने ली हैं वो भी प्रधान जी ने दिया हैं। फिर फेसिलेटर के बैठक के लिए बोलने पर नेहाल ने बोला मैं अपने खास प्रधानों के साथ तुम्हे नौतनवा ब्लाक से ही हटवा दूंगा। और विधायक से जिलाधिकारी पर तुम्हे हटवाने का दबाव बनवाऊंगा। जबकि नेहाल पर नौतनवा में कई मुकदमे हैं नेहाल ने फेसिलेटर को मारने की धमकी भी दी।