डी बी एस न्यूज, गोरखपुर: गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी रवि किशन की उम्मीदवारी पर संशय बना हुआ है। मामला उनकी शैक्षिक योग्यता का है। सूत्रों से पता चला है कि कुशीनगर के रहने वाले एक युवक ने जिला निर्वाचन अधिकारी गोरखपुर से रवि किशन की शैक्षिक योग्यता को लेकर सवाल उठाया है। मामले को संज्ञान में लेकर इसकी सत्यता की जांच की जा रही है।
बताते चले कि 2014 में जौनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में लोकसभा चुनाव लड़ने वाले रविकिशन ने इस बार भाजपा का हाथ थाम लिया है। भाजपा ने उन्हें गोरखपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है। जब 2014 में जौनपुर से लड़े थे, तब नामांकन में उन्होंने अपनी शैक्षणिक योग्यता स्नातक दिखाई थी। जबकि इस बार के लोकसभा चुनाव के नामांकन में शैक्षणिक योग्यता इंटर लिखी है।
कुशीनगर के रहने वाले संतोष कुमार ने अभिनेता से नेता बने रवि किशन के शिक्षा को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी गोरखपुर से अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। जिसकी सत्यता की पड़ताल की जा रही है। अगर दर्ज कराई गई आपत्ति सही पाई जाती है तो रवि किशन का नामांकन पत्र निरस्त किया जा सकता है।
संतोष कुमार ने जिला निर्वाचन अधिकारी से आपत्ति जताई है कि रवि किशन ने गोरखपुर से जो हलफनामा दिया है, उसमें उन्होंने अपनी शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट दिखाई है।
आपत्तिकर्ता ने बताया है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में जौनपुर से पर्चा भरते समय अभिनेता रवि किशन ने खुद को 1992-93 में रिजवी कॉलेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स, मुंबई से बीकॉम पास दिखाया था। अब गोरखपुर से अपनी शैक्षणिक योग्यता स्नातक दिखा रहे हैं।