डीबीएस न्यूज, गोरखपुर: इंसान की अगर सोच अच्छी हो और वो हर काम के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति रखता हो तो एक न एक दिन उसको कामयाबी जरूर मिलती है। उस कामयाबी को हासिल करने के लिए उस इंसान को तमाम मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है लेकिन अगर वो विचलित नही हुआ तो एक दिन सफलता उसको जरूर मिलती है।
आज हम बात कर रहे है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृहजनपद गोरखपुर के सब इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार राय की। कभी क्राइम ब्रांच में तैनाती के दौरान इनके द्वारा बड़े बड़े माफियाओ को सलाखों के पीछे पहुचाने में अपना अहम योगदान दिया गया। क्राइम ब्रांच के बाद धीरेंद्र कुमार राय को धर्मशाला चौकी की जिम्मेदारी दी गयी। जब इन्होंने अपना कार्यभार ग्रहण किया तो चौकी की स्थिति बहुत ही ज़्यादा खराब थी उसके बाद सड़क चौड़ीकरण और नाला निर्माण की वजह से चौकी की हालत खस्ता हो गयी थी लेकिन चौकी प्रभारी धीरेंद्र कुमार राय ने आपनी मृदभाषा और जनसहयोग की मदद से शहरवासियों के लिए आदर्श पुलिस चौकी धर्मशाला बाजार का निर्माण करवाया और सभी को ये मैसेज दिया कि अगर इंसान किसी काम को करने की दृढ़ इच्छाशक्ति रखता है तो एक न एक दिन कामयाबी ज़रूर मिलती है। आज एसएसपी जोगिंदर कुमार के द्वारा आदर्श पुलिस चौकी धर्मशाला बाजार का उदघाटन किया गया।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ कौशतुभ, सीओ कैंट सुमित शुक्ला, सीओ कोतवाली वीपी सिंह, सीओ गोरखनाथ रत्नेश सिंह और गोरखनाथ थाना प्रभारी रामाज्ञा सिंह सहित तमाम चौकी इंचार्ज और पुलिस कर्मी मौजूद रहे। सभी ने धीरेंद्र कुमार राय के इस प्रयास की प्रशंसा की।