डीबीएस न्यूज, नौतनवां/ महाराजगंज: आज शनिवार को अखिल भारतीय गौड़ महासभा के बैनर तले नौतनवा तहसील क्षेत्र के ग्राम महदेवा बसडीला में गौंड समाज का बैैठक सम्पन्न हुआ।
बैठक की अध्यक्षता गौड़ महासभा के अध्यक्ष उदयभान प्रसाद गौड़ ने किया।
बैठक के नये कर्म में नौतनवा तहसील के तहसील उपाध्यक्ष तथा ब्लॉक लक्ष्मीपुर के ब्लॉक अध्यक्ष का चुनाव किया गया।
राहुल गौड़ को तहसील उपाध्यक्ष तथा लक्ष्मीपुर के राजकुमार को ब्लॉक उपाध्यक्ष का चयन सर्वसम्मति से किया गया। इस दौरान उपस्थित पदाधिकारियों ने नवनिर्वाचित माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि गोड़ जाति के प्रमाण पत्र समता पूर्वक बनने पर जोर दिया जाए। बैठक मे तमाम गोड़ समाज के वक्ता ने अपनी अपने बात रखी जिसमें कमलेश कुमार गोड़ प्रदेश संगठन मंत्री, कैलाश नाथ गोड़ आदि लोगों ने गोड़ जाति को एकजुट रहने का निर्णय लिया।
इसी परिपेक्ष्य में प्रमाण पत्र के संबंध में दिनांक 26,10,2020 को जिलाधिकारी महोदय को पत्रक के माध्यम से अवगत कराया गया है की शासनादेश के अनुपालन करते हुए जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया गया तो अपने हक और अधिकार के लिए दिनांक 13 नवंबर को जिला मुख्यालय पर धरना स्थल पर धरना अनशन करने के लिए हजारों की संख्या में उपस्थित होकर धरना करने के लिए बाध्य होंगे।
इस दौरान जिलाध्यक्ष उदयभान गोड़, कमलेश गोड़, कन्हैया प्रसाद भट्ट, राजकुमार गोंड, नंदलाल गोड़, राहुल कुमार, कमलेश नाथ गोड़ सहित तमाम गोंड समाज के लोग उपस्थित रहे।