डीबीएस न्यूज, नौतनवां: परसामालिक थाना क्षेत्र के ग्रामसभा रेहरा के राजस्व ग्राम बेलभार के मनिकौरा में वर्षों से रास्ता और खाद गड्ढा की जमीन पर अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण बहाल था। इस मामले को हाईकोर्ट ने गंभीरता से लेते हुए लेते हुए भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश दिया। उच्च न्यायालय के निर्देश पर तहसीलदार नौतनवां अशोक कुमार के नेतृत्व में पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने रविवार को जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटवा दिया और सरकारी जमीन खाली करा दिया।
स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के राजस्व ग्राम बेलभार के मनिकौरा में स्थित खाद गड्ढे की सरकारी जमीन पर गांव के ही सुरेश यादव पुत्र गणेश द्वारा पक्का मकान का निर्माण करा लिया गया था। खाद गड्ढे की सरकारी जमीन का मामला हाईकोर्ट में पहुंचा तो न्यायालय ने संज्ञान में लिया और शासन प्रशासन को उक्त जमीन अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया।
हाईकोर्ट के निर्देश पर तहसीलदार अशोक कुमार के नेतृत्व में पहुंचे, क्षेत्राधिकारी अजय सिंह चौहान, कानूनगो शिवशंकर चौबे सहित पुलिस फोर्स मौजूद रही।