डीबीएस न्यूज, सिसवां बाजार: आज रविवार को दिन में दुर्गा पूजा समितियों की एक बैठक सिसवां बाजार स्थित भुअरी माता के स्थान परिसर में की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा घोषित अनलाक-5 में दुर्गा पूजा महोत्सव कुछ विशेष पाबंदियों के साथ मनाया जाएगा। वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार ने अनलाक-5 के तहत सीमित प्रारुप में धार्मिक आयोजनों को मनाये जाने का आदेश समाचार पत्रों के माध्यम से प्राप्त हुआ है। किंतु अब तक जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में कोई स्पष्ट दिशानिर्देश जारी नहीं किए गए हैं, जिससे सभी दुर्गा पूजा समितियों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। जिला प्रशासन से मांग की गई कि तत्काल अनलाक-5 के दिशा-निर्देशों के साथ दुर्गा पूजा आयोजन का निर्देश जारी किया जाए। इस दौरान प्रमुख रूप से मनीष शर्मा (जिला मंत्री युवा वाहिनी), शिवकुमार रौनियार (अध्यक्ष उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल), गंगा सागर जयसवाल (नगर अध्यक्ष हिंदू युवा), रिंकू सिंह, रवि गुप्ता सहित दुर्गा पूजा समितियों के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।