डीबीएस न्यूज, पुरैनिहा/ नौतनवां। शिक्षा में अगर क्रिएटिविटी हो तो सीखना और मजेदार हो जाता है, और बच्चो का चौमुखी विकास भी होता है। इसी थींम को लेकर नौतनवां क्षेत्र के डीबीएस एकेडेमी स्कूल में दीपावली पर्व पर विभिन्न कॉम्पटीशन आयोजित किया गया।
आपको बता दें बच्चो में रचनात्मक विकास के लिए डीबीएस एकेडेमी में 3 कॉम्पटीशन आयोजित किया गया।
सीनियर स्टूडेंट्स में रंगोली और ‘मेक फ्रॉम वेस्ट’ कॉम्पटीशन आयोजित किया गया। रंगोली कॉम्पटीशन में विभिन्न थींम पर रेड, ग्रीन, येलो और ब्लू हाउस के बच्चों ने प्रतिभाग किया तो वहीं ‘मेक फ्रॉम वेस्ट’ कॉम्पटीशन में चारों हाउस के बच्चे वेस्ट मैटेरियल्स से समानों को बनाकर पेश किया। और अर्थ को ग्रीन करने का 3R का फार्मूला दिया। रीसायकल, रीयूज और रिड्यूस। बच्चों ने बताया इस फॉर्मूला का उपयोग कर हम अपनी अर्थब्यवस्था को मजबूत कर सकते है और पृथ्वी को प्रदूषण से बचा भी सकते है।
इस दौरान रंगोली कॉम्पटीशन में प्रथम स्थान रेड हाउस को प्राप्त हुआ तो वहीं द्वितीय स्थान येलो हाउस को मिला,
मेक फ्रॉम वेस्ट कॉम्पटीशन में प्रथम स्थान येलो हाउस तो द्वितीय स्थान रेड हाउस को मिला।
तो वहीं जूनियर बच्चो में लेट योर लाइट शाइन कॉम्पटीशन आयोजित हुआ इसमें कक्षा 3, 4 और 5 के बच्चों में दीपक डेकोरेशन कॉम्पटीशन में कक्षा 5 के बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
स्कूल के निदेशक श्री चंद बरनवाल ने बताया कि बच्चों में शिक्षा के प्रसार के साथ रचनात्मकता का विकास भी होना चाहिए जिससे उनका चौमुखी विकास हो, डीबीएस एकेडेमी में समय समय पर रचनात्मकता पूर्ण कार्यक्रम किये जाते है। डीबीएस एकेडेमी के प्रशिक्षित शिक्षक बच्चों को क्रिएटिव बनाने के लिए प्रेरित करते रहते हैं।
इस दौरान वाइस प्रिंसिपल विजय चंद बरनवाल, शिक्षक संदीप शर्मा, प्रीति मद्धेशिया, इशिका सिंह, प्रगति सिंह, सलमा खातून, हीरालाल विश्वकर्मा, राहुल कुमार, अमरजीत भारती, फारूक, अंजनी वर्मा, अमृता पांडेय, दीप्ति शर्मा, रीना गौड़ आदि शिक्षक मौजूद रहे।