डीबीएस न्यूज, महाराजगंज: महाराजगंज से फरेंदा रोड पर शुक्रवार रात में आईटीआई पुलिस चौकी के समीप कार पलटने से पिपरदेउरवा निवासी नगर पालिका परिषद के युवा कर्मचारी किशन जयसवाल की मौत हो गई |
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिपरदेउरवा निवासी किशन जयसवाल शुक्रवार की रात में अपने 3 मित्र शिवम वेदांत व बागेश्वर के साथ फरेंदा में दावत में शामिल होने जा रहे थे। उनकी गाड़ी आईटीएम चौकी से जैसे ही आगे बढ़ी निर्माणाधीन पुलिया से बचने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई।
कार पलटने से किशन जयसवाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।और किशन के शव को कब्जे में लेकर लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।