डीबीएस न्यूज, महराजगंज: गुरुवार को जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में कोविड-19 की स्वास्थ्य अधिकारी, नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।
डीएम ने कोरोना सैंपलिग में शिथिलता बरतने व बार-बार चेतावनी के बाद भी सुधार न होने के कारण नाराजगी जाहिर की। उन्होंने रतनपुर, नौतनवा के चिकित्सा प्रभारी अमित कुमार गौतम व बृजमनगंज के सुशील कुमार को स्थानान्तरण करने का निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी सैंपलिग कार्य में रूचि नहीं ले रहे हैं। उनसे स्पष्टीकरण तलब करें। सैम्पलिग, रिस्पांस टीम, होम आईसोलेशन में संक्रमित व्यक्तियों के प्रति किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। अधिकारी भी रिस्पांस टीम के कार्यों की निगरानी करते रहें।