सन्तोष कुमार की रिपोर्ट….
डीबीएस न्यूज़, बृजमनगंज: जनपद महाराजगंज में बृजमनगंज रेलवे स्टेशन के परिसर में कोरोना जांच शिविर लगाया गया जिसमें 317 व्यापारियों ने कोरोना जांच कराया। अच्छी बात यह रही कि 317 व्यापारी में से किसी भी व्यापारी में पॉजिटिव नहीं पाया गया है। सभी व्यापारियों का एंटीजेन के जाँच की रिपोर्ट में नेगेटिव पाया गया है।बता दे कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार 30 सितंबर बुुधवार को सीएचसी बृजमनगंज के प्रभारी डा. सुशील कुमार गुप्ता के साथ प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ डा. आशुतोष कुमार मिश्र, वीरेंद्र कुमार, संदीप दुबे, वीपीएम गणेश सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बृजमनगंज कस्बे के व्यापारियों की कोविंड.19 कोरोना वायरस की जांच रेलवे स्टेशन के सामने सुबह 10 बजे से किया गया।
नगर पंचायत बृजमनगंज के प्रशासनिक अधिकारी उपजिलाधिकारी फरेंदा राजेश कुमार जायसवाल के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष संजय दूबे ने माईक द्वारा एवं थाने की पुलिस टीम ने पूरे कस्बे में घूम कर व्यापारियों को कोरोना जांच कराने की सूचना के साथ प्रेरित भी किया। नगर पंचायत के व्यापारियों ने इस कोरोना महामारी के प्रति जागरूकता दिखाते हुए लम्बी लाईन में लग कर कोरोना जांच करवाये।
इस सम्बंध में सीएचसी बृजमनगंज के प्रभारी डा. सुशील कुमार गुप्ता से डीबीएस न्यूज़ के वार्ता करने पर बताया कि आज 317 लोगों का कोरोना जांच हुआ है। जिसमे सभी लोगो की रिपोर्ट नेगिटिव पाया गया है। और उन्होंने बताया कि जो भी व्यापारी बचे हुए है जिसका कोरोना जाच नही हो पाया है उनका जाच दिन बृहस्पतिवार दिनांक 1 अक्टूबर 2020 को भी कोरोना जाच कैम्प लगा कर जाच किया जाएगा।