डीबीएस न्यूज, गोरखपुर: वनटांगिया ग्रामों में विकास परियोजनाओं का शिलान्यास/ लोकार्पण व वनटांगिया जंगल तिनकोनिया नंबर 3 के बच्चों के साथ दीपावली उत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जंगल तिनकोनिया नंबर 3 पहुंच दिप प्रज्वलित किया।
एडीजी, डीआईजी, कमिश्नर, डीएम ,एसएसपी, सीडीओ, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर, एसडीएम खजनी, एसडीएम चौरीचौरा, सिटी मजिस्ट्रेट, एसपी नार्थ, नगर आयुक्त, डीपीआरओ,तहसीलदार सदर, जिला विकास अधिकारी, डीआईओएस,बीएसए,सांसद डुमरियागंज, विधायक ग्रामीण, पिपराइच, चौरीचौरा, सहजनवा सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारियों व जिला प्रशासन के अधिकारियों तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी तथा वनटांगिया ग्रामवासियों व जंगल तिनकोनिया नंबर 3 की सम्मानित ग्रामवासी मौजूद रहे।