डीबीएस न्यूज, परसामालिक: चाइल्डलाइन 1098 के दोस्ती सप्ताह के तीसरे दिन सोमवार को अधिकारियों, बच्चों एवं आमजन के हस्ताक्षर करा उन्हें चाइल्ड लाइन 1098 का दोस्त बनाया।
थानाध्यक्ष परसामलिक शाह मुहम्मद, उपनिरीक्षक उमेश कुमार शर्मा ,महिला हेल्प डेस्क कांस्टेबल पम्मी सिंह ,साधना सिंह, ग्राम प्रधान भोला चौधरी, कांस्टेबल प्रभु दयाल एवं अन्य आमजन ने हस्ताक्षर कर चाइल्ड लाइन 1098 के दोस्त बने।
चाइल्ड लाइन सब सेंटर नौतनवा द्वारा संचालित हस्ताक्षर अभियान के आयोजन में लोगो को बच्चों के प्रति भी जागरूक किया गया।
Ads.
संस्था प्रमुख ने बताया कि दोस्ती सप्ताह आरंभ किया गया ताकि इसके तहत सप्ताहव्यापी विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा सके। इससे बिभिन जागरूकता संबंधित कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
इस दौरान चाइल्डलाइन टीम के सदस्य संजय चक्रवर्ती, चंदा गौतम तथा समन्वयक ओम प्रकाश उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- चंद्र प्रकाश त्रिपाठी
https://youtu.be/Pp7qipxDP5U