डीबीएस न्यूज, कैंपियरगंज: कैंपियरगंज क्षेत्र के जनकपुर गांव में आए युवक का शव मंगलवार देर शाम को पुलिस और एनडीआरएफ टीम द्वारा करमैनी घाट के राप्ती नदी से बरामद किया गया। जिसमें करमैनी घाट की चौकी इंचार्ज अमरनाथ यादव, प्रदीप मिश्रा ,दुर्गेश ,मुकेश इत्यादि लोगों ने 3 दिन से शव की तलाश में जुटे थे।
उक्त युवक महाराजगंज जिले के पुरंदरपुर थाना के रानीपुर गांव निवासी प्रिंस(25) पुत्र विनोद मद्धेशिया छठ पर अपने ननिहाल जनकपुर आया था। 22 नवंबर को करमैनी पुल पर टहलते वक्त फोन पर बात करने के दौरान गिर गया था।
रिपोर्ट- चंद्रप्रकाश त्रिपाठी