डीबीएस न्यूज, नौतनवां: आज गुरुवार को शाम लगभग 7 बजे घंटाघर चौराहे पर लोगो की भीड़ एक बस के सामने जुटी थी। पता चला कि एक प्राइवेट बस UP 53 CT 9883 सोनौली के तरफ से आ रही थी तभी अस्पताल चौराहे पर किसी बाइक को ठोकर मार दी।
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि सोनौली से गोरखपुर की ओर जा रही एक प्राइवेट बस से एक एसएसबी की डिस्कवर बाइक को ठोकर लग गई जिससे बाइक का अगला मोटर गार्ड टूट गया। इसके बाद बाइक सवार लोगों ने बस का पीछा करते हुए घंटाघर चौराहे पर बस को रोक लिया देखते देखते लोगों के भीड़ जुट गई।
सूचना है कि बस चालक ने बाइक चालक को टूट-फूट की भरपाई के तौर पर ₹700 दिया तब जाकर मामला शांत हुआ।