सन्तोष कुमार की रिपोर्ट….
डीबीएस न्यूज़, बृजमनगंज: जनपद महराजगंज के नगर पंचायत बृजमनगंज में धनतेरस पर बाजार बर्तन और आभूषण की चमक से रोशन हो उठा है। हर जगह में धनतेरस की रौनक दिखाई दे रही है। बृहस्पतिवार को बाजारों में लोग खरीदारी करते नजर आए। भगवान गणेश व लक्ष्मी की प्रतिमाओं की खरीदारी करने के लिए डाकघर रोड, स्टेशन रोड,सहजनवा बाबू रोड, गल्ला मंडी रोड, मेन रोड आदि जगहों में लोगों का जमावड़ा लगा रहा। प्रतिमाओं की कीमत 30 रुपये से लेकर 500 रुपये तक है। डिजाइन व आकार के हिसाब से प्रतिमाओं का मूल्य निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही दीये व मोमबत्ती की बिक्री भी जोर पकड़े रही। कपड़ो की दुकानों पर भी ग्राहकों की खासी तादाद नजर आई।
कोरोना काल में यह पहला मौका है, जब बाजार पूरी तरह से गुलजार है। हालांकि, नवरात्र में भी आटो व इलेक्ट्रानिक सेक्टर में तोड़ी तेजी आई थी, लेकिन दीपावली पर बाजार पूरी तरह जगमग है। घरों की सजावट की वस्तुओं की कई दुकानें बाजारों में लगाई गई हैं। स्थाई के साथ ही अस्थाई दुकानों पर भी इन वस्तुओं की बिक्री की जा रही है।